Search

चांडिल : महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में सीएम की जनसभा कल

Chandil (Dilip Kumar) : रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को जनसभा करेंगे. चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकडू हाट मैदान में प्रस्तावित जनसभा को लेकर गुरुवार को महागबंधन दलों के नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी उपस्थित थी. बैठक में जनसभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई. मुख्यमंत्री जनसभा के माध्यम से लोगों को संबोधित कर यशस्विनी सहाय को वोट देकर विजयी बनाने की अपील करेंगे. जानकारी दी गई कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कुकड़ू हाट मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में दिन के एक बजे जनसभा को संबोंधित करेंगे. इसे भी पढ़ें : आलमगीर">https://lagatar.in/alamgir-alam-should-be-immediately-removed-from-the-post-of-minister-and-investigation-should-be-speeded-up-arun-singh/">आलमगीर

आलम को तुरंत मंत्री पद से हटाएं और जांच तेज होः अरूण सिंह

सांसद के कार्यकाल का हिसाब मांगे जनता

बैठक के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री महागठबंधन सरकार की साढ़े चार साल के ऐतिहासिक फैसले और उपलब्धि को जनता तक पहुंचाएंगे. विकास की रफ्तार को जारी रखने के लिए केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए यशस्विनी सहाय को विजयी बनाकर संसद भेजने की अपील करेंगे. महागइबंधन दलों के नेताओं ने कहा कि ईचागढ़ की जनता सांसद संजय सेठ के पांच साल के दौरान किए गए विकास कार्यो की जानकारी मांगे. सांसद ने ईचागढ़ के विकास में कितना योगदान दिया इसका हिसाब मांगे. भाजपा की सरकार मूलभूत व बुनियादी समस्याओं से लोगों को ध्यान भटकाने का काम कर रही है. समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है. भाजपा की सरकार उद्योगपति व पूंजीपतियों की सरकार है. इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-no-electricity-in-shivpuri-colony-for-a-week-people-worried-in-summer/">हुसैनाबाद

: शिवपुरी कॉलोनी में एक सप्ताह से बिजली नहीं, गर्मी में लोग परेशान

चांडिल : समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Chandil (Dilip Kumar) : रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को जनसभा करेंगे. चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकडू हाट मैदान में प्रस्तावित जनसभा को लेकर गुरुवार को महागबंधन दलों के नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी उपस्थित थी. बैठक में जनसभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई. मुख्यमंत्री जनसभा के माध्यम से लोगों को संबोधित कर यशस्विनी सहाय को वोट देकर विजयी बनाने की अपील करेंगे. जानकारी दी गई कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कुकड़ू हाट मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में दिन के एक बजे जनसभा को संबोंधित करेंगे. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/side-effects-of-corona-vaccine-covaxin-also-reported-bhu-study/">कोरोना

वैक्सीन Covaxin के भी साइड इफेक्ट्स सामने आने की खबर : बीएचयू स्टडी

सांसद के कार्यकाल का हिसाब मांगे जनता

बैठक के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री महागठबंधन सरकार की साढ़े चार साल के ऐतिहासिक फैसले और उपलब्धि को जनता तक पहुंचाएंगे. विकास की रफ्तार को जारी रखने के लिए केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए यशस्विनी सहाय को विजयी बनाकर संसद भेजने की अपील करेंगे. महागइबंधन दलों के नेताओं ने कहा कि ईचागढ़ की जनता सांसद संजय सेठ के पांच साल के दौरान किए गए विकास कार्यो की जानकारी मांगे. सांसद ने ईचागढ़ के विकास में कितना योगदान दिया इसका हिसाब मांगे. भाजपा की सरकार मूलभूत व बुनियादी समस्याओं से लोगों को ध्यान भटकाने का काम कर रही है. समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है. भाजपा की सरकार उद्योगपति व पूंजीपतियों की सरकार है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp